पञ्च तत्वों का रहस्यमयी संसार
==================

विशेष – आकाश तत्त्व की रोग प्रतिरोधक शक्ति शून्य होती है, फलस्वरूप ऐसे व्यक्ति कोरोना के चपेट में जल्दी आ रहे है, और आकाशतत्त्व का अंग फेफड़े है, इसलिए फेफड़ों के क्षतिग्रस्त {Damaged } होने की संभावना सर्वाधिक होती है |

आकाश तत्व के अंग – फेफड़े और बड़ी आँत
संवेदी अंग – सुगंध { नाक } , स्पर्श { त्वचा }
मौसम – शरद , पतझड़
दिन का समय – सुबह 3 बजे से सुबह 7 बजे तक |
महीने – सितम्बर , अक्टूबर
रंग – सफ़ेद , कत्था रंग , सिलेटी
स्वाद – कसैला { सेम , अनार } कड़वा
स्वभाव – उदासीन , रूखापन , शोक , चिड़चिड़ापन |
ध्वनि – रोने की आवाज { Weeping }
गन्ध – सड़ी वस्तुओं की तरह { Rotten }
आयु – 48 से 60 वर्ष
चक्र – स्वाधिष्ठान चक्र
ऊर्जा – शुष्क {ड्राई }
आकाश तत्व की बीमारियाँ

शारीरिक

  1. वायरस से संक्रमण
  2. गंजापन { बालों का गिरना , टूटना , झड़ना }
  3. . त्वचा रोग { एक्जिमा , सोराइसिस , फोड़े , फुंसिया , रूखापन , त्वचा का फटना }
  4. . नासिका रोग { साइनस , सर्दी , नाक से खून आना , एलर्जी ,
  5. सर्वाइकल
  6. लिगामेन्ट का टूटना
  7. न्यूरॉन समस्या
  8. ऑस्टिओ आर्थराइटिस
  9. डिस्क प्रोब्लेम
  10. श्वसन सम्बन्धी रोग
  11. शरीर का तापमान अधिक होना
  12. कफ बनना
  13. अस्थमा
  14. पीठ और कंधा दर्द
  15. सीने में दर्द
  16. कब्ज
  17. अपेन्डिक्स
  18. कोलाइटिस
  19. बबासीर
  20. पायरिया
  21. मसूढ़ों की समस्या
  22. सर दर्द
  23. पेट दर्द
  24. अँगुलियों में दर्द
  25. कमजोरी महसूस होना
  26. पैरों में कमजोरी महसूस होना

मानसिक समस्याऐं

  1. जीवन से मोह भंग होना
    2 . अवसाद का शिकार
    3 . टालने की प्रवृति
    4 . आलस्य
    5 . थकान
    6 .जल्दी भयभीत हो जाना

आकाश तत्त्व के गुण

शीतप्रधान
प्रतिरोधी शक्ति का अभाव { जल्दी संक्रमण का ख़तरा }
घेरने का गुण
हल्कापन
चिकनापन
मुलायम
सुगंध का अभाव
शरीर में फेफड़े , बडी आँत , त्वचा , बाल के रूप में उपस्थिति

आकाश तत्त्व का संतुलन –
महोदय / महोदया , आपका आकाश तत्त्व असंतुलित होने के कारण आपको सम्बंधित समस्या / समस्यायें हो रही है | इसे ठीक करने के लिए कृपया आपको निम्न लिखित उपायों का पालन करना अनिवार्य है |

1.प्राण योग प्राणायाम करें |
2.फेफड़ों की जीवनी शक्ति बढ़ाने के लिए प्राण शक्ति का प्रयोग करें |
3.सभी प्रकार के प्राणायाम करें |

4.प्रतिदिन सूर्योदय से पहले सोकर उठ जाये, और नंगी आँखों से ऊगते हुए सूर्य को देखें |
5 . प्रतिदिन सुबह 7 बजे से पहले अपने दैनिक क्रियाकलाप से मुक्त हो जायें |
6 . प्रतिदिन कम से कम 21 मिनिट्स प्राण योग ध्यान जरूर करें |
7.समय पर अपने शूक्ष्म शरीर की सफ़ाई करते रहे |
8. वायु और अग्नि तत्त्व की वृद्धि के प्रयास करें |
9 . आकाश मुद्रा का अभ्यास करे, |
7 . तर्जनी , { Index Finger } में अँगूठे की तरफ लाल रंग लगाये , दोनों हाथों की अँगुलियों , दोनों तरफ़ ,दिन में तीन बार रंग लगायें , रोग के पूरी तरह ठीक होने तक लगायें | { चित्र में दिए गये अनुसार }

योगी योगानंद { आध्यात्मिक गुरू , एवं प्राण योग के प्रणेता }