विघ्न विनाशक साधना के माध्यम सेअपनी और दूसरों की बाधाओं को कैसे दूर करें

विघ्न विनाशक साधना

विनाशक साधना के माध्यम से अपना और दूसरों कैसे दूसरों की बाधाओं को कैसे दूर करें , आप वैसे ही किसी का भी उपचार कर सकते है, जैसा रैकी , या प्राणिक हीलिंग में किया जाता है , परन्तु इसमें आपको 21 दिन तक साधना करनी पड़ती है, क्योकि बिना साधना के आपकी हीलिंग शक्ति पावरफुल नहीं होती , और न ही आप मरीज की नकारात्मक ऊर्जा से आपने को सुरक्षित रख पाते है | 21 दिन बाद हीलिंग की प्रक्रिया सिखाई जाएगी | यह एक शक्ति शाली विधि है जिससे हमारे कार्यों में आने वाली सारी रूकावटे और समस्याएं दूर हो जाती है इसे करने के बाद हमारें कामो में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाती है और काम आसानी से होने लगते हैं। आपको हीलिंग सिंबल भेजा जा रहा है, साधना विधि के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में निर्देश देखें |

विघ्न विनाशक साधना

==============

1. शांत स्थान पर किसी भी आरामदायक मुद्रा में बैठिए।

2. आंखें बंद करके शरीर और नसों को ढीला छोड़िए।

3. 9 बार लम्बी गहरी सांसें लीजिए।

4. यूट्यूब पर दिए गए वीडियो को शुरू कीजिये और विघ्न विनाशक साधना मंत्र का जाप साथ साथ करिए और इसके कंपन को पुरे शरीर पर महसूस कीजिए।

5. विघ्न विनाशक साधना मंत्र के समाप्त होने पर अपनी आंखें खोलिए। और हाथो को आपस में रगड़कर सम्पूर्ण शरीर को अपने हाथों से प्राण ऊर्जा दीजिये |