108 ॐ मंत्र जाप – ॐ मंत्र के माध्यम से अपना और दूसरों का इलाज कैसे करें
ॐ मंत्र के माध्यम से अपना और दूसरों का इलाज कैसे करें , ॐ इस ब्रह्माण्ड का सबसे शक्तिशाली मंत्र है, क्योंकि इस मंत्र की धवनि से जो तरंगे निकलती है, वो समस्त चक्रों को संतुलित कर देती है, फलस्वरूप व्यक्ति की सभी समस्याओं का समाधान स्वः होने लगता है | ॐ से आप वैसे ही किसी का भी उपचार कर सकते है, जैसा रैकी , या प्राणिक हीलिंग में किया जाता है , परन्तु इसमें आपको 21 दिन तक साधना करनी पड़ती है, क्योकि बिना साधना के आपकी हीलिंग शक्ति पावरफुल नहीं होती , और न ही आप मरीज की नकारात्मक ऊर्जा से आपने को सुरक्षित रख पाते है | 21 दिन बाद ॐ से इलाज की प्रक्रिया सिखाई जाएगी |
समयावधि –
प्रतिदिन 26 मिनिट्स
कालावधि – 21 दिन तक साधना करें |
108 ॐ मंत्र जाप उपयोगिता
=======
घर में अशांति का वातावरण होना
डिप्रेशन
बार बार बीमार होना
ब्लड प्रेस्सर
सिरदर्द
बच्चों को सोने में परेशानी होना
घर में सोने पर डरावने सपने आना
नींद ना आने की समस्या
बैचेनी
बच्चों का चिडचिडा व्यवहार
एकाग्रता
स्मरण शक्ति
बात बात पर गुस्सा आना
तनाव
थकान
साधना – खुद के कल्याण हेतु
======
ॐ मंत्र साधना ऐसे करें उच्चारण
1. शांत स्थान पर किसी भी आरामदायक मुद्रा में बैठिए।
2. आंखें बंद करके शरीर और नसों को ढीला छोड़िए।
3. 9 बार लम्बी गहरी सांसें लीजिए।
4. यूट्यूब पर दिए गए वीडियो को शुरू कीजिये और ॐ मंत्र का जाप साथ साथ करिए और इसके कंपन को पुरे शरीर पर महसूस कीजिए।
5. ॐ नाद के समाप्त होने तक ॐ मंत्र का जाप करते रहिए।
6. ॐ नाद के समाप्त होने पर अपनी आंखें खोलिए। और हाथो को आपस में रगड़कर सम्पूर्ण शरीर को अपने हाथों से प्राण ऊर्जा दीजिये , अब आपकी समस्या से आपको छुटकारा मिलता हुआ प्रतीत होगा |