Description
प्राण योग हीलिंग पिरामिड { कष्टनिवारक }
Energized Pran Yog healing Pyramid
{ कष्टनिवारक }
प्राण योग हीलिंग पिरामिड { कष्टनिवारक } प्राण योग परिवार का , प्राण ऊर्जा पर आधारित एक ऐसा अद्भुत , तुरंत परिणाम देने वाला , बहुउपयोगी अविष्कार है, जिसके निर्माण में प्राण योग चिकित्सा { वाइब्रेशन , एनर्जी , फ्रीक्वेंसी } सीक्रेट ज्योमेट्री , क्रिस्टल हीलिंग , धातु विज्ञानं , एनर्जी मेडिसिन , ओरगॉन हीलिंग , लिथोथेरेपी, मंत्र चिकित्सा, पिरामिड विज्ञान आदि के सहयोग से एक ऐसा एनर्जी यन्त्र बनाया गया है | जिसे प्राण ऊर्जा, एवं मंत्रो से चार्ज किया गया है, यह व्यक्ति और उसके घर की नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित करके शारीरिक , मानसिक और आध्यात्मिक शरीर में आये अवरोधों को दूर करके , व्यक्ति को स्वास्थ, समृद्धि , शांति और आरोग्य प्रदान करता है |
पिरामिड का अर्थ
======================
पिरामिड शब्द ग्रीक भाषा के पायरा से बना है जिसका अर्थ होता है – ‘अग्नि’ तथा मिड का अर्थ है – ‘केन्द्र’ । इस प्रकार पिरामिड शब्द का अर्थ है – ‘केन्द्र में अग्नि वाला पात्र‘। जैसा कि हम सभी जानते है कि प्राचीन काल से ही अग्नि को ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। इस प्रकार पिरामिड का सामान्य शाब्दिक अर्थ है ‘अग्निशिखा’’ अर्थात एक ऐसी अदृश्य ऊर्जा जो अग्नि के समान हमारी शारीरिक , मानसिक और आध्यात्मिक अशुद्धियों का नाश करके हमें निर्मल और पवित्र कर सकती है।
पिरामिड का इतिहास
===================
मिश्र के पिरमिडों में रखे शव (ममी) आज तक सुरक्षित हैं। पिरामिड में प्रकाश, जलवायु तथा ऊर्जा का प्रवाह संतुलित रूप में रहता है जिसके चलते कोई भी वस्तु पिरामिड के पास रखने मात्र से खराब नहीं होती है । यह रहस्य प्राचीन काल के लोग जानते थे। इसीलिए वे अपनी कब्रों को पिरामिडनुमा बनाते थे और उसको इतना भव्य आकार देते थे कि वह हजारों वर्ष तक कायम रहे।
इस प्रकार पिरामिड विद्या अमरता की विद्या है। प्रतिदिन कुछ समय तक पिरापिड के पास रहने से व्यक्ति की बढ़ती उम्र रुक जाती है |
पिरामिड पर शोध करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि पिरामिड का भू-चुम्बकत्व एवं ब्रह्मांडीय तरंगों से विशिष्ट संबंध है। उत्तर-दक्षिण गोलार्धों को मिलाने वाली रेखा पृथ्वी की चुम्बक रेखा है। चुम्बकीय शक्तियां विद्युत-तरंगों से सीधी जुडी हुई हैं, जो यह दर्शाती हैं कि ब्रह्मांड में बिखरी मैग्नेटोस्फीयर में विद्यमान चुम्बकीय किरणों को संचित करने की अभूतपूर्व क्षमता पिरामिड में है। यही किरणें एकत्रित होकर अपना प्रभाव अंदर विद्यमान वस्तुओं या जीवधारियों पर डालती हैं। इससे यह सिद्ध होता है कि प्राचीन लोग इसके महत्व को जानते थे।
भारत में पिरामिड :
रेखा गणित का जन्म भारत में हुआ था। यदि सिंधु घाटी की सभ्यता बची रहती तो निश्चित ही हमें पिरामिडों के बारे में खोज करने की जरूरत नहीं होती। बलूचिस्तान से लेकर कश्मीर और कश्मीर से लेकर नर्मदा गोदावरी के तट भव्य मंदिरों और महलों का मध्यकाल में जो विध्वंस किया गया उसके अब अवशेष भी नहीं बचे हैं।
कैलाश पर्वत एक पिरामिडनुमा पर्वत ही है। उसे देखकर ही प्राचीनकाल में हिन्दुओं ने अपने मंदिरों, महलों आदि की स्थापना की थी। सनातन धर्म के मंदिरों की छत पर बनी त्रिकोणीय आकृति उन्हीं प्रयोगों में से एक है। जिसे वास्तुशास्त्र एवं वैज्ञानिक भाषा में पिरामिड कहते हैं।
असम में भी है पिरामिड :
असम के शिबसागर जिले के चारडियो में हैं अहोम राजाओं की विश्वप्रसिद्ध 39 कब्रें। इस क्षेत्र को ‘मोइडम’ कहा जाता है। बताया जाता है कि उनका आकार भी पिरामिडनुमा है और उनमें रखा है अहोम राजाओं का खजाना। अहोम राजाओं का शासन 1226 से 1828 तक रहा था। उनके शासन का अंत होने के बाद उनके खजाने को लूटने के लिए मुगलों ने कई अभियान चलाए, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।
कहते हैं कि इस खजाने को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले मुगलों ने प्रयास किए। सेनापति मीर जुमला ने उनकी कब्रों की खुदाई करवाना शुरू कर दिया। उसने वहां स्थित कई मोइडमों को तहस-नहस करवा दिया, लेकिन हमले के चंद दिनों बाद ही मीर की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई।
इसके बाद अंग्रेजों ने भी इस कब्र को खोदकर यहां के रहस्य को जानने का प्रयास किया लेकिन उनकी भी मौत हो गई। फिर एक बार म्यांमार के सैनिकों ने हमला कर कब्र के खजाने को लूटने का प्रयास किया लेकिन उनको खून की उल्टियां शुरू हो गईं और वे सभी मारे गए।
39 अहोम शासक इन पिरामिडों में बनी कब्रों में चिरनिद्रा में सो रहे हैं। इन राजाओं को जिसने भी जगाने की कोशिश की, उसको मौत की नींद सोना पड़ा है। इन मोइडमों के साथ रहस्यों और दौलत की ऐसी दुनिया लिपटी हुई है कि जिसकी वजह से इन कब्रों पर बार-बार आक्रमण करने के साथ इनसे छेड़खानी की गई। जिसने भी उन कब्रों पर बर्बादी की लकीर खींची, मौत ने उसे गले लगा लिया।
यदि आप प्राचीनकाल के मंदिरों या आज के दक्षिण भारतीय मंदिरों की रचना देखेंगे तो जानेंगे कि सभी कुछ-कुछ पिरामिडनुमा आकार के होते थे। दक्षिण भारत के मंदिरों के सामने अथवा चारों कोनों में पिरामिड आकृति के गोपुर इसी उद्देश्य से बनाए गए हैं कि व्यक्ति को उससे भरपूर ऊर्जा मिलती रहे। ये गोपुर एवं शिखर इस प्रकार से बनाए गए हैं ताकि मंदिर में आने-जाने वाले भक्तों के चारों ओर ब्रह्माण्डीय ऊर्जा का विशाल एवं प्राकृतिक आवरण तैयार हो जाए।
आप जानते ही हैं कि ऋषि-मुनियों की कुटिया भी उसी आकार की होती थी। प्राचीन मकानों की छतें भी कुछ इसी तरह की होती थीं। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों के घर पिरामिडनुमा ही पाए जाते हैं।
हालांकि जानकार लोग कहते हैं कि आज से लगभग 5,000 वर्ष पूर्व जब मिस्र में पिरामिडों का निर्माण हुआ, तब भारत में सर्वत्र विशालकाल तुंग वृक्षों वाले वन थे तथा तत्कालीन भारत की जलवायु पूर्णत: संतुलित, उत्तम तथा आरोग्यप्रद थी। इस कारण भारत में पिरामिड बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। इसके विपरीत मिस्र के गर्म रेगिस्तान में वृक्षावली तथा जल के अभाव की स्थिति में पिरामिड बनाने के अलावा कोई चारा ही नहीं था। पिरामिडों में एक और जहां पीने के जल का संरक्षण किया जाता था तो दूसरी ओर उससे बिजली भी उत्पादित की जाती थी।
पिरामिड की कार्यप्रणाली
=============================
पिरामिड यंत्र अंतरिक्ष से आने वाली ब्रह्मांडीय किरणों को संग्रहित करके उन्हें कल्याणकारी किरणों के रूप में परिवर्तित का कार्य निरंतर करती रहती है पिरामिड यंत्र के पाँच शीर्षो से प्राण ऊर्जा सर्पाकार कुण्डिलिनी के रूप में सदैव ऊपर की ओर बहती रहती है। प्राचीन काल से ही पिरामिड का उपयोग , चिकित्सा , ग्रह शांति , पंचतत्व संतुलन ,नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा , गृहशांति, वास्तुदोष , आध्यात्मिक प्रगति , वस्तुओं के संरक्षण , शत्रु से रक्षा , सुख -शांति और समृद्धि के लिए किया जाता रहा है |
पिरामिड में ‘कॉस्मिक विण्ड’ चलती रहती है, जो कि पिरामिड की आज तक ज्ञात एवं अज्ञात दोनों प्रकार की शक्तियों का पुंज है। ब्रह्मांड में व्याप्त सभी शक्तियों का संग्रह एवं मेल पिरामिड में होता है।जो विकारों को रोक सकती है तथा विकारों से सुरक्षित भी रख सकती है। मेनली पामर हॉल ने अपनी पुस्तक ‘द सीक्रेट टीचिंग ऑफ ऑल एजीज’ में कहा है- *ये भव्य पिरामिड विश्व के शाश्वत् ज्ञान का जीवंत संयोजन हैं। इसके कोने शांति, गहनता, बुद्धिमत्ता तथा सच्चाई के प्रतीक हैं। इनके तिकोनिया भाग त्रिस्तरीय आत्मिक शक्ति के प्रतीक हैं। पिरामिडों के परिसर में ब्रह्मांड की ऊर्जा का क्षेत्र स्थित है। इस परिसर में उत्पन्न प्रवाह विशेष, इलेक्ट्रो-मेग्नेटिक प्रति ऊर्जा को उद्भवित करता है तथा ऊर्जा को वहन करता है।* इस संबंध में डॉ. फ्लेनगन लिखते हैं- *पिरामिड विशेष भौमितिक आकार के फलस्वरूप उसके पाँचों कोनों (चार बाजू के तथा एक शिखर को) में एक विशिष्ट प्रकार का सूक्ष्म किरणोत्सर्ग उत्पन्न होता है।
यह ऊर्जा पिरामिड की एक-तिहाई ऊँचाई पर स्थित ‘किंग्स चेम्बर’ नामक विस्तार में घनीभूत होती है। जिस बिन्दु पर यह ऊर्जा केन्द्रित होती है, उस बिन्दु को ‘फोकल जाइट’ कहते हैं। इस बिन्दु पर स्थित अणु इस ऊर्जा को अवशोषित करते हैं, जिसके फलस्वरूप अणु के अंतर्गत छिपे परमाणु स्पन्दित होते हैं और परमाणु की भ्रमण कक्षा में स्थित इलेक्ट्रॉन अपनी भ्रमण कक्षा (वर्तुल) को छोड़कर बाहर निकल जाते हैं।*
इसके कारण प्रचंड ऊर्जा (ऐटमिक-ऐनर्जी) उत्पन्न होती है। ऐसी प्रचंड ऊर्जा पिरामिड के पाँचों कोनों में से बाहर फैलती है इससे पिरामिड के आसपास का क्षेत्र एवं वातावरण आवेशित हो जाता है। इस प्रकार उत्पन्न ऊर्जा को मानव जाति के लाभार्थ एवं विकासार्थ प्रयोजित करने के उपायों के संबंध में आधुनिक विज्ञानी खोज कर रहे हैं। हजारों सालों से पिरामिड में सुरक्षित मृत देहों की , इजिप्ट के पिरामिडों की चमत्कारिक शक्ति का एकमात्र कारण उसकी विशिष्ट भौमितिक आकृति तथा उसकी संरचना है। मंदिर की आकृति, मस्जिद के गुम्बजों, चर्च के मीनारों की टोच, बौद्ध धर्म के पेगोडा के आकार, इसी संरचना पर आधारित हैं। इन स्थलों में बैठने से हमें जिस शांति का अनुभव होता है, उसका कारण यह है कि वहाँ कोई शक्ति विशेष प्रवाहित हो रही है। शक्ति विशेष के इस प्रवाह का कारण इन रचनाओं के ऊपरी हिस्से की विशिष्ट आकृतियाँ हैं।
यह ब्रह्मांड में व्याप्त ज्ञात व अज्ञात शक्तियों को स्वयं में समाहित कर एक ऊर्जायुक्त वातावरण तैयार करने में सक्षम है, जो जीवित या मृत, जड़ व चेतन सभी तरह की चीजों को प्रभावित करता है।
प्राण योग हीलिंग पिरामिड { कष्टनिवारक } के उपयोग
=============================================================
मस्तिष्क पर प्रयोग
यदि प्राण योग हीलिंग पिरामिड { कष्टनिवारक }का प्रयोग सिर के ऊपर किया जाये तो इससे मस्तिष्क पर सकारात्क प्रभाव पड़ता है। अल्फ़ा तरंगों का प्रवाह बढ़ जाता है , उदान प्राण का संतुलन होकर नकारात्मक चिन्तन दूर होकर मन में अच्छे विचार उत्पन्न होने लगते हैं, सिर दर्द , बालों का गिरना , बालों का सफ़ेद होना , नींद न आना , अवसाद , चिड़चिड़ापन , मानसिक एकाग्रता, मेमोरी की समस्या ,तनाव, माइग्रेन, , लकवा , डिमेन्शिया , चिंता , थकान , बुरे विचार , आँखों की समस्या , कानों की बीमारी आदि समस्याओं से छुटकारा मिलता है |विद्यार्थियों के लिये भी पिरामिड चिकित्सा अत्यन्त उपयोगी है। इससे उनकी सीखने की क्षमता, याद करने की क्षमता को काफी हद तक विकसित किया जा सकता है। यदि पिरामिड कुर्सी के नीचे पिरामिड रखकर विषय को याद करें, तो इससे उन्हें अपना विषय जल्दी याद हो सकता है ओर उनकी बुद्धि का विकास हो सकता है।
शारीरिक दर्द से मुक्ति
प्राण योग हीलिंग पिरामिड { कष्टनिवारक } के उपयोग से शरीर के किसी भी अंग में होने वाले दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है | दर्द वाले स्थान पर पिरामिड रखने और धीरे धीरे हलके हाथ से पिरामिड से मसाज करने पर दर्द से तुरंत राहत मिलती है |
जल को आरोग्यप्रद बनाना
भारतीय संस्कृति में पानी को देवता मानकर उसकी पूजा का विधान किया गया है, हमारे वेद पानी को अमृत मानकर उससे किसी भी समस्या का निदान करने की महिमा से भरे पड़े है , हजारों वर्षों से हमारी पवित्र -पावन नदियां हमारी सभी समस्याओं के समय हमें सम्बल प्रदान करती रही है, आज भी गंगा जल से कोरोना के इलाज की बात की जा रही है | हमारी संस्कृति की विशेषताओं को वैज्ञानिक प्रमाणों से सिद्ध करके अनेक वैज्ञानिको ने विश्व भर में प्रसिद्धि प्राप्त की है, इनमे डॉ. ओट्टो वानबर्ग , डॉ। बेड़निरिच , डॉ. मसारू इमेटो के नाम प्रमुख है | डॉ. ओट्टो वानबर्ग ने अल्कलाइन पानी से कैंसर सहित अनेक बिमारियों पर विजय प्राप्त की | अल्कलाइन पानी जीवन का बहुत बड़ा स्त्रोत है। साधारण पानी पीने की तुलना में जब हम अल्कलाइन पानी पीते हैं तो यह शरीर में अम्लीय पदार्थ को प्रभावहीन करके उन्हें घुलनशील बना देता है जो मूत्र और पसीने के रूप में शरीर के बाहर निकल जाता है। यही कारण है कि अल्कलाइन पानी को लाख दुखों की एक दवा माना गया है कई बीमारियों का मुख्य कारण वह अम्लीय व्यर्थ पदार्थ होते हैं जिनका शरीर से निष्कासन नहीं हो पाता और वह शरीर के मुख्य भागों में जमा हो जाते हैं और फिर धीरे धीरे अपने आस पास की कोशिकाओं में भी फैलने लगते हैं , अम्लीय व्यर्थ पदार्थ के कारण कोशिकाओं को ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हो जाती है , फलस्वरूप जीवित शरीर में प्राण ऊर्जा के बाधित होने से शरीर के अंगों की काम करने की क्षमता कम होने से वायरस के संक्रमण का खतरा ,कैंसर, उच्च रक्तचाप, निम्न रक्तचाप , मधुमेह, गुर्दों की बीमारियां, गठिया, अर्थराइटिस, कब्ज,हैजा,मोटापा, सर दर्द, त्वचा रोग, त्वचा की एलर्जी, दमा और अंत में मृत्यु की प्रक्रिया शुरू हो जाती है , इसलिए इस परिस्थिति को रोकने के लिए अल्कलाइन पानी पीकर अम्लीय व्यर्थ पदार्थ के जमा होने से हमें रोकथाम करनी चाहिए। सामान्यता अल्कलाइन पानी को विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रयोग किया जाता है। जैसे इत्यादि जिनका कारण अम्लीय व्यर्थ पदार्थ का बनना और शरीर में जमा होना है। स्वस्थ्य कोशिका क्षारीय और कैंसर कोशिका अम्लीय होती है। विश्व को भारत द्वारा भेजी जा रही दवा हड्रोक्लोरोक्वीन भी शरीर को अल्कलाइन बनाने का कार्य करती है, जिससे संक्रमण समाप्त हो जाता है
प्राण योग हीलिंग पिरामिड { कष्टनिवारक } को जल के पात्र के ऊपर रख देने से 8 घंटे के अन्दर ही जल अत्यधिक आरोग्यप्रद, एल्कलाइन , मीठा और स्वादयुक्त हो जाता है।
खाद्य पदार्थ जैसे की फल, सब्जियाँ, दूध, दही, मिठाई , इत्यादि के ऊपर पिरामिड रख देने से वे आरोग्यप्रद एवं अधिक स्वादयुक्त हो जाते हैं तथा उनकी गुणवत्ता में भी अत्यधिक वृद्धि हो जाती है और वे लम्बे समय तक ताजे बने रहते हैं। फलों से जहरीले केमिकल्स का असर कम हो जाता है
मैडिटेशन ,उपासना, प्रार्थना में उपयोगिता
प्राण योग हीलिंग पिरामिड में प्राण योग चिकित्सा { वाइब्रेशन , एनर्जी , फ्रीक्वेंसी } सीक्रेट ज्योमेट्री , क्रिस्टल हीलिंग , धातु विज्ञानं , एनर्जी मेडिसिन , ओरगॉन हीलिंग , लिथोथेरेपी, मंत्र चिकित्सा, पिरामिड विज्ञान आदि के सहयोग लिया जाता है | यह व्यक्ति और उसके घर की नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित करके उसके वातावरण को शुद्ध करता है |
पिरामिड ,से प्राण ऊर्जा , और वाइब्रेशन के माध्यम से ,मानव मस्तिष्क में तरंगें पैदा होती हैं जिन्हे साइट्रानिक वेब फ्रंट कहते हैं। इन तरंगों के अहसास को मानव मस्तिष्क के न्यूरॉन ग्रहण कर लेते हैं। हमारे मस्तिष्क की अल्फा तरंगों की आवृति इन साइट्रानिक तरंगों की आवृति जैसी होने के कारण हमारा मस्तिष्क तरंगों को पकड़ लेता है | इन तरंगों से मैडिटेशन और साधना की सिद्धि बहुत शीघ्र होती है |
अनिद्रा रोग
प्राण योग हीलिंग पिरामिड { कष्टनिवारक } से निकलने वाली प्राण ऊर्जा शरीर के समस्त अवयवों की ऊर्जा को नियमित कर देती है , जिससे समस्त अंग ठीक तरह से कार्य करने लगते है , फलस्वरूप व्यक्ति को अनिद्रा रोग से मुक्ति मिल जाती है | अच्छी नींद लाने के लिए पिरामिड को सर के पास अथवा पलंग के नीचे रखे |
पौधों की वृद्धि
प्राण योग हीलिंग पिरामिड से चार्ज किए गए जल को पेड़ -पौधों में डालने से पैदावार बहुत अच्छी होती है, और जल्दी विकास होता है |
पेट पर प्रयोग
पेट की इन सभी समस्याओं का अचूक इलाज
एसिडिटी
क़ब्ज़
गैस की समस्या
उलटी दस्त
पेट दर्द
पेट फूलना
पेट में भारीपन
जी मचलाना
अपच
भूख कम लगना
हिचकी आना
आदि समस्याओं में प्राण योग हीलिंग पिरामिड { कष्टनिवारक } तुरंत आराम प्रदान करता है |
धन वृद्धि
धन भी एक तरह की ऊर्जा है, जिसकी एक निश्चित फ्रीक्वेंसी होती है, यही फ्रीक्वेंसी मूलाधार चक्र और पृथ्वी तत्त्व की भी होती है | मूलाधार के असन्तुलन की वजह से बीमारी से पीड़ित ,ऊर्जा के नियम के अनुसार समान गुण वाली वस्तुयें , समान गुण वाली वस्तुओँ को आकर्षित करती है | प्राण योग हीलिंग पिरामिड मूलाधार चक्र , पृथ्वी , बुध्ध ग्रह , की फ्रीक्वेंसी के आधार पर यह प्राण ऊर्जा को संतुलित करता है, इस वाइब्रेशन पर बहुत अद्भुत और चामत्कारिक परिणाम प्राप्त होते है |
मासिक धर्म की समस्याओं से मुक्ति पायें
कमर दर्द
पेट दर्द
पीठ में दर्द होना
चिड़चिड़ापन
मासिक धर्म के समय सा उससे पहले चेहरे पर मुंहासों का होना
थकान
बार-बार पेशाब की इच्छा
सिर व पेडू में दर्द
कब्ज
स्तनों में तनाव
और कभी –कभी पैरों में सूजन
माहवारी न होना या देर से आरंभ होना
भारी रक्तस्राव
माहवारी से पहले तनाव /कष्ट
मूड स्विंग
वजन में तेजी से परिवर्तन होना
अत्यधिक नीँद आना , या नींद न आना
आदि समस्याओं से मुक्ति पाएं |
प्राण योग हीलिंग पिरामिड { कष्टनिवारक } द्वारा आपके चक्रों के असंतुलन को प्राण ऊर्जा के माध्यम से ठीक किया जाया है, यह प्राण ऊर्जा आंतरिक अंगो पर एक्यूप्रेसर का कार्य करती है | हमारे शरीर में विद्यमान सात चक्र हमारी अंत स्रावी ग्रंथियाँ है, जो मासिक धर्म के समय असंतुलित हार्मोन्स का स्त्राव करती है, पिरामिड एस्ट्रोजन , प्रोजेस्ट्रॉन , थाइरॉक्सिन आदि को संतुलित करता है | जिससे मासिक धर्म की समस्यायें दूर होती है | इसके आलावा , पिरामिड समान और अपान प्राण को भी संतुलित करता है, जिससे प्रजनन अंग की समस्या तेज़ी से ठीक होती है, इसके अलावा , प्राण ऊर्जा द्वारा जल तत्त्व को संतुलित किया गया है, जिससे मासिक धर्म का सम्बन्ध है |
रेडिएशन से मुक्ति
प्राण योग हीलिंग पिरामिड { कष्टनिवारक } पिरामिड से निकलने वाली दिव्य प्राण ऊर्जा की शक्ति मोबाइल , लैपटॉप , मोबाइल टॉवर , टेलीविज़न से निकलने वाली हानिकारक तरंगो को रोक लेती है, और व्यक्ति हानिकारक रेडिएशन के दुष्प्रभाव से बच जाता है, इतना ही नहीं यह किसी भी प्रकार के विकिरण से रक्षा करता है |
रोड एक्सीडेंट से मुक्ति
पृथ्वी लगातार हमें अपनी चुंबकीय शक्ति , पञ्च तत्त्व की पूर्ति से अनेक तरह तरह के तरीकों से निरोग बनाने का कार्य करती है, परन्तु कही कही इसका नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलता है , वैज्ञानिक इसे जियोपैथिक स्ट्रेस कहते है | जियोपैथिक स्ट्रेस की प्रचलित परिभाषा के अनुसार इसका मतलब होता है ऐसी पीड़ा या परेशानी जो की पृथ्वी के प्रभाव के कारण होती है | जयोपैथिक स्ट्रेस के अंतर्गत निकलने वाली उर्जायें एक सामान्य मनुष्य के उर्जा के स्तर से कई गुना ज्यादा शक्तिशाली होती है | इसीलिए अगर आप ऐसे स्ट्रेस जोन में होते है या उसके प्रभाव में आते है तो किसी Magnetic Grid Line या underground water system से उत्पन्न होने वाली तरंगो से प्रभावित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है | यह पिरामिड सभी प्रकार से जियोपैथिक स्ट्रैस से व्यक्ति की रक्षा करके हर प्रकार की दुर्घटना से रक्षा करता है | इसे अपनी कार ,ट्रक , ट्रैक्टर या बस में रखने से अनेक चमत्कारिक परिणाम मिलते है |
अज्ञात तकलीफो से मुक्ति
पृथ्वी की नकारात्मक शक्ति { जियोपैथिक स्ट्रैस } , वास्तुदोष, नकारात्मक ऊर्जा के कारण , किसी विशेष घर के लोग बहुत परेशान रहते है , इसमें नींद ना आने की समस्या, सिरदर्द, बैचेनी, बुख़ार , कैंसर बच्चों का चिडचिडा व्यवहार, बड़ों में मनमुटाव , अच्छे खासे व्यापार का अचानक डूब जाना , घर के बीमार लोगों को दवाओं का असर न होना , बड़ों में अवसाद { डिप्रेशन } का शिकार होना , आदि मामलों में यह पिरामिड घर या कार्यस्थल पर रखने से बहुत जल्दी सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है
जहरीले जीव जंतुओं , जलने पर तुरंत असरकारक
जलने , कटने या जहरीले जीव जंतुओं के काटने पर प्रभावित स्थान पर प्राण योग हीलिंग पिरामिड { कष्टनिवारक } रखने पर तुरंत आराम मिलता है |
प्राण योग हीलिंग पिरामिड { कष्टनिवारक } के अन्य उपयोग
================================================
1. किसी भी संक्रमण की दशा में गले और छाती पर पिरामिड से मालिश करे, और 3 मिनिट से 6 मिनिट्स तक ऐसा करें |
2 . प्राण ऊर्जा युक्त हीलिंग पिरामिड {कष्टनिवारक } का प्रयोग सिर के ऊपर किया जाये तो इससे मस्तिष्क पर सकारात्क प्रभाव पड़ता है। नकारात्मक चिन्तन दूर होकर मन में अच्छे विचार उत्पन्न होने लगते हैं।
3 . विद्यार्थियों के लिये यह पिरामिड अत्यन्त उपयोगी है। इससे उनकी सीखने की क्षमता, याद करने की क्षमता को काफी हद तक विकसित किया जा सकता है। पिरामिड कुर्सी के नीचे रखकर पढ़ने से मेमोरी और एकाग्रता बढ़ जाती है |
4 . खाद्य पदार्थ जैसे की फल, सब्जियाँ, दूध, दही इत्यादि के ऊपर पिरामिड रख देने से वे आरोग्यप्रद एवं अधिक स्वादयुक्त हो जाते हैं तथा उनकी गुणवत्ता में भी अत्यधिक वृद्धि हो जाती है और वे लम्बे समय तक ताजे बने रहते हैं।
5 . कब्ज, अपच ,गैस्ट्रिक , पेट दर्द , बबासीर , लीवर रोग इत्यादि में पिरामिड का चार्ज किया हुआ गरम पानी पीने से रोग में लाभ मिलता है।
6 . चेहरे की कान्ति बढ़ाने के लिये प्राण योग पिरामिड का प्रयोग किया जा सकता है। पिरामिड द्वारा चार्ज किये हुये जल से प्रतिदिन आँखों और चेहरे को धोने से आँखों की ज्योति बढ़ती है तथा चेहरे पर चमक आती है। चेहरे पर पिरामिड रखने से मुहासें , छाइयाँ , कालापन दूर होता है |
7 . मानसिक एकाग्रता को बढ़ाने में भी प्राण योग पिरामिड अत्यन्त उपयोगी है। उपासना, ध्यान, प्रार्थना करते समय पिरामिड सामने रखने से एकाग्रता बढ़ती है।
8 . प्रतिदिन प्राण योग पिरामिड को सुबह – शाम सर पर रखने से तनाव, माइग्रेन, डिप्रेशन, बालों का झड़ना, बालों का सफेद होना इत्यादि समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।
9 . प्राण योग पिरामिड – जल से तैयार तुलसी की पत्तियों के सेवन से सर्दी, खाँसी, बुखार, संक्रमण इत्यादि में लाभ मिलता है।
10 . कब्ज रोग से पीड़ित व्यक्ति प्रात:काल प्राण योग पिरामिड से 8 घंटे तक चार्ज किया गया , चार गिलास पानी पीकर अपने पेट पर पिरामिड रखें तो इससे मल निष्कासन में सहायता मिलती है।
11. गंभीर और दीर्घकालीन बीमारियों में प्रयोग – गंभीर और दीर्घकालीन बीमारियों में मरीज का नाम और फोटो पिरामिड के नीचे रखे , और प्रतिदिन 3 मिनिट उसके स्वस्थ होने की प्रार्थना करें | जल्दी ही सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो जाते है |
नोट – यह पिरामिड सिर्फ व्यक्तिगत उपयोग के लिए है |
Energized Pran Yog healing Pyramid
{Metaphysical Analgesic}
Pran Yoga Healing Pyramid is a wonderful, quick-result, multi-purpose invention of the Prana Yoga family, based on Prana energy, for the creation of which Pran Yoga therapy, {Vibration, Energy, Frequency}, Secret Geometry, Crystal Healing, Metallurgy In collaboration with Energy Medicine, Orgone Healing, Lithotherapy, Mantra Medicine, Pyramid Science has been carefully researched and manifested..
This tool has been charged with the life energies and mantra forces. It transforms the negative energy of the person and his home into positive energy and removes the barriers in the physical, mental and spiritual body, giving the person health (mental, physical, emotional), prosperity, peace and therefore happiness.
Meaning of pyramid:
The word pyramid is derived from the Greek language pyra meaning ‘fire’ and mid meaning ‘center’. Thus, the word Pyramid means – ‘A vessel with fire in the center’. As we all know that fire is considered as a symbol of (purest) energy since ancient times. Thus the common literal meaning of the pyramid is “Agnishakha” which means an invisible energy that can purify us, anything and everything by destroying our physical, mental and spiritual impurities.
History of pyramids:
The bodies (mummies) kept in the pyramids of Egypt are safe till date. The flow of light, climate and energy in the pyramid remains in a balanced manner, due to which nothing is spoiled by merely placing it near the pyramid. People of ancient times knew this secret. That is why they used to make their tombs pyramidal and gave it such a grand shape that it would last for thousands of years.
Thus pyramid learning (like pyramidology) is the science of immortality. By staying near the pyramid for some time every day, the person’s old age stops.
Scientists researching the pyramid say that the pyramid has a special relationship with geomagnetism, electric and cosmic waves. The line joining the north-south hemispheres is the Earth’s magnetic line. Magnetic forces are directly related to electromagnetic waves, indicating that the pyramid has an unprecedented ability to store magnetic rays that exist in the scattered magnetosphere in the universe. These rays collect and exert their influence on the objects or living beings inside. This proves that the ancient people knew its importance.
Pyramids in India:
Rekha Mathematics was born in India. If the Indus Valley civilization had survived, we certainly would not have needed to search for pyramids. From Baluchistan to Kashmir and Kashmir to the banks of Narmada Godavari, the ruins of the grand temples and palaces that were destroyed in the medieval period are no longer left.
Mount Kailash is a pyramidal mountain. Seeing it , Hindus established their temples, palaces etc. in ancient times. The triangular shape on the roof of the temples of Sanatan Dharma is one of the similar experiments. This is called pyramid in Vastu-Shastra and scientific language.
There is also pyramid in Assam:
There are 39 famous world tombs of Ahom kings in Chardio of Shivsagar district of Assam. This region is called ‘Moideum’. It is said that their shape is also pyramidal and kept in them the treasure of Ahom kings. The Ahom kings ruled from 1226 to 1828. After the end of their his rule, the Mughals carried out several campaigns to loot their treasures, but they were not successful. It is said that the Mughals first tried to get this treasure. General Mir Jumla got his graves excavated. He destroyed many of the moidesam located there, but Mir died mysteriously only a few days after the attack.
After this, the British also dug this tomb and tried to find out the secret here, but they also died. Then once the soldiers of Myanmar attacked and attempted to loot the treasures of the tomb, but they started vomiting blood and they all died.
39 Ahom rulers are sleeping in chirnidras in the tombs built in these pyramids. Whoever tried to awaken these kings, had to sleep in death. Such a world of mysteries and wealth is buried with these muds that they have been manipulated to attack these tombs repeatedly. Whoever dug the ruins of those graves, death embraced him.
If you look at the composition of ancient temples or today’s South Indian temples, then you will know that everything was pyramidal in shape. In front of the temples of South India or in the four corners of the pyramidal shape Gopura has been built with the purpose that the person should get full energy from it. These gopura and shikhar have been built in such a way that a huge and natural covering of cosmic energy is prepared around the devotees visiting the temple.
You know that the huts of sages and sages were also of the same size. The roofs of ancient houses were also similar. Even today, pyramid houses are found in rural areas.
However, people say that when pyramids were built in Egypt about 5,000 years ago, there were vast tung tree forests in India and the climate of the then India was perfectly balanced, good and healthy. Due to this, there was no need to build pyramids in India. In contrast, in the hot desert of Egypt, there was no choice but to build a pyramid in the event of lack of trees and water. In the pyramids, where drinking water was conserved, electricity was also produced from it.
Pyramid functions
=================
The pyramid machine keeps the work of collecting cosmic rays coming from space and converting them into welfare rays, and the energy from the five heads of the pyramid device always flows upwards in the form of a circular Kundalini. The use of pyramids since ancient times maintain healing, planetary peace, balance of five elements, protection from negative energy, home peace, vastu defects, spiritual progress, protection of things, protection from enemies, peace and prosperity and Quantum healing.
The ‘cosmic wind’ continues in the pyramid, which is the property of both known and unknown powers of the pyramid till date. The collection and combination of all the powers pervading the universe is in the pyramid, which can prevent disorders and also protect them from disorders. Menley Palmer Hall in her book ‘The Secret Teaching of All Ages’ says- * These grand pyramids are a vibrant combination of eternal knowledge of the world. Its corners symbolize peace, depth, intelligence and truth. Their Tikona parts are symbols of three-stage spiritual power. The energy field of the universe is located in the complex of pyramids. The flow generated in this compound emits specific, electro-magnetic energy and carries the energy. * In this regard, Dr. Flegan writes – * Pyramid is a special geometric shape resulting in its five corners (four sides and one peak. Ko) produces a specific type of microcosm.
This energy is condensed into an expansion called the ‘King’s Chamber’ at one-third the height of the pyramid. The point at which this energy is focused is called ‘focal jet’. The molecule at this point absorbs this energy, as a result, the atoms hidden within the molecule are pulsed and the electrons in the orbit of the atom leave their orbit (circle) and exit. *
Due to this, atomic energy is generated. Such intense energy spreads out from the five corners of the pyramid, thereby charging the area and atmosphere around the pyramid. Modern scientists are searching for ways to deploy the energy generated in this way for the benefit and development of mankind. For thousands of years the dead bodies preserved in the pyramids, the only reason for the miraculous power of the Egyptian pyramids is its unique geometric shape and structure. The shape of the temple, the domes of the mosque, the towers of the church minarets, the shape of the pagoda of Buddhism (along with few vipassana centres), are based on this structure. The reason for the peace we experience by sitting in these places is because there is some special power flowing there. The reason for this particular flow of power is the distinctive shapes in the upper part of these compositions.
It is able to create an energetic environment by absorbing the known and unknown powers pervading the universe, which affects all kinds of things, living or dead, root and conscious.
Uses of Pran Yoga Healing Pyramid:
==================================
Brain experiment:
If Prana Yoga Healing Pyramid {analgesic} is used above the head, then it has a positive effect on the brain. The flow of alpha waves increases, the balance of udan soul is removed and negative thoughts begin to produce good thoughts in the mind, headache, hair fall, hair loss, sleepiness, depression, irritability, mental concentration, memory Relieve problems of, stress, migraine, paralysis, dementia, anxiety, fatigue, bad thoughts, eye problem, ear disease etc. Pyramid therapy is also very useful for students. With this, their learning ability, recall ability can be developed to a great extent. If the pyramid remembers the subject by placing the pyramid under the chair, it can make them remember their subject quickly and develop their intelligence.
Relieving physical pain:
With the use of Pran Yoga Healing Pyramid {analgesic}, pain can be relieved in any part of the body. Placing the pyramid at the site of pain and gently massaging the pyramid with a light hand gives immediate relief from pain.
Making water healthy:
In Indian culture, water has been worshiped as a deity, our Vedas are full of the glory of treating water as nectar and diagnose any problem with it, for thousands of years, our sacred rivers have been able to support us at the time of all our problems. It has been providing, even today, the treatment of corona with Ganges water is being talked about.
Many scientists have gained worldwide fame by proving the characteristics of our culture with scientific evidence, among them Dr. Otto Wanberg, Dr. Bednirich is named after Dr. Masaru Emmoto. Dr. Otto Wanburg conquered many diseases including cancer with alkaline water. Alkaline water is a very big source of life. When we drink alkaline water as compared to drinking ordinary water, it neutralizes the acidic substances in the body and makes them soluble, which comes out of the body in the form of urine and sweat.
This is the reason why alkaline water has been considered as a medicine for millions of sufferings, the main cause of many diseases are those acidic waste substances which cannot be expelled from the body and they get deposited in the main parts of the body and then slowly around them. It also spreads to nearby cells, the supply of oxygen to the cells is disrupted due to the acidic waste material, as a result of impendance of vital energy in the living body due to reduced ability of the body parts to work, the risk of virus infection , Cancer, high blood pressure, Cancer, hypertension, low blood pressure, diabetes, renal diseases, arthritis, arthritis, constipation, cholera, obesity, headaches, dermatitis, skin allergies, asthma and finally death process, so this situation starts To prevent this, we should prevent acidic waste from accumulating by drinking alkaline water. Generally alkaline water is used for the prevention of various diseases. Such as those, which are the cause of acidic waste matter and accumulate in the body. Health cell alkalosis and cancer, Health cells are alkaline and cancer cells are acidic. Hydroxychloroquine, the medicine being sent by India to the world, also works to alkaline the body, which ends the infection.
Placing the Pran Yoga Healing Pyramid {painkiller) on the vessel of water makes the water highly healing, alkaline, sweet and flavorful within 8 hours.
By placing pyramids on foods such as fruits, vegetables, milk, curd, sweets, etc., they become healthy and more flavorful and their quality also increases considerably and they remain fresh for a longer period of time. The effect of toxic chemicals is reduced by fruits.
Meditation, worship, utility in prayer:
In Pran Yoga Healing Pyramid, Pran Yoga therapy {Vibration, Energy, Frequency} secret geometry, crystal healing, metallurgy, energy medicine, Orgone healing, lithotherapy, mantra therapy, pyramid science etc. are taken. It purifies the environment by converting the negative energy of the person and his house into positive energy.
Pyramids, through vital energy, and vibration, create waves in the human brain that Pyramids, through vital energy, and vibration, create waves in the human brain called the citronic web front. The realization of these waves is absorbed by the neuron of the human brain. The frequency of alpha waves of our brain is similar to the frequency of these citronic waves, because our brain captures the waves. With these waves, the attainment of meditation and meditation is very quick.
Insomnia disease:
The vital energy emanating from the Pran Yoga Healing Pyramid {analgesic} regulates the energy of all the components of the body, which causes all the organs to function properly, resulting in the person getting relief from insomnia. To get a good sleep, place the pyramid near the head or under the bed.
Plant growth:
Pouring the water charged from the Pran Yoga Healing Pyramid into tree-plantations yields very good growth and quick development.
Use on stomach:
Sure cure for all these stomach problems
acidity
Possession
Gas problem
Vomiting, diarrhea
stomach pain
stomach enlargement
Abdominal heaviness
Stir up
Indigestion
Loss of appetite
Hick up
In other problems, Pran Yoga Healing Pyramid {analgesic} provides immediate relief.
Money boost:
Money is also a kind of energy, which has a fixed frequency; the same frequency is also of the Muladhara (root) Chakra and the Earth element. Suffering from disease due to the imbalance of the base, according to the law of energy, objects of the same quality attract objects of the same quality. Pran Yoga Healing Pyramid balances this Prana energy based on the frequencies of the Muladhara Chakra, the Earth, the Buddha planet, very amazing and miraculous results are achieved on this Vibration.
Get rid of menstrual problems
back ache
stomach pain
aching back
Irritability
Acne at the time of menstruation
Fatigue
Frequent urination
Head and pelvic pain
Constipation
Breast tension
And sometimes swelling of the feet
Menstruation or late onset
Heavy bleeding
Tension before menstruation
mood swing
Rapid change in weight
Excessive sleepiness, or sleepiness
Get rid of problems etc.
The imbalance of your chakras is corrected through Prana energy by the Prana Yoga Healing Pyramid {Troubleshooter}, this Prana energy acts as an acupressure on the internal organs. The seven chakras present in our body are our endocrine glands, which release unbalanced hormones during menstruation, balancing pyramid estrogen, progesterone, thyroxine, etc. which eliminates menstrual problems. Apart from this, the pyramid also balances the equal and inanimate life, which helps to fix the problem of reproductive organ faster, besides, the water element has been balanced by the vital energy, which is related to menstruation.
Freedom from radiation:
Prana Yoga Healing Pyramid {Palliative} The power of divine life energy emanating from the pyramid stops the harmful waves emanating from mobile, laptop, mobile tower, television, and the person is saved from the ill effects of harmful radiation, not only that, it also protects from all types of radiation.
Freedom from road accident:
Earth continuously works to make us free from its magnetic power, five elements, in many ways, but its negative effects can be seen anywhere, scientists call it Geopathic Stress. According to the prevalent definition of Geopathic Stress, it means the pain or discomfort caused by the influence of the Earth.
The energies that come out under the geopathic Stress are many times more powerful than the energy level of a normal human being. That is why if you are in such a stress zone or come under its influence, then you are affected and crashed due to waves emanating from a Magnetic Grid Line or underground water system. This pyramid protects the person from all kinds of accidents by avoiding geopathic strain. Keeping it in your car, truck, tractor or bus has many amazing results.
Freedom from unknown travel:
Due to negative energy of the Earth {Geopathic Stress}, Vastu Dosha, negative energy, people of a particular house are very disturbed, it includes problems of sleep, headache, restlessness, fever, cancer, irritation of children, bad blood- This pyramid is very quickly created in the home or workplace, in cases of sudden business sinking, sick people at home, drugs are not affected, depression in the elders, etc.
Placing this pyramid at home or workplace very quickly in cases of depression, depression, etc. in the elders creates a positive environment.
Poisonous creatures, effective immediately upon burning.
Burning, biting, or cutting of poisonous organisms gives immediate relief to the Pran Yoga Healing Pyramid (painkiller) in the affected area.
Other uses of Pran Yoga Healing Pyramid:
=========================================================
1. In the case of any infection, massage the throat and chest with pyramid, and do this for 3 minutes to 6 minutes.
2 . If the healing pyramid {analgesic) with vital energy is used above the head, it has a positive effect on the brain. Negative thoughts go away and good thoughts start to arise in the mind.
3. This pyramid is very useful for students. With this, their learning ability, recall ability can be developed to a great extent. Reading under pyramid chair increases memory and concentration.
4. By placing pyramids on foods such as fruits, vegetables, milk, yogurt, etc., they become healthy and more flavorful and their quality also increases considerably and they remain fresh for a long time.
5. In constipation, indigestion, gastric, stomach ache, Piles, liver disease etc. drinking hot water of pyramid is beneficial in the disease.
6. Pran yoga pyramid can be used to increase facial contention. Washing eyes and face daily with pyramid-charged water increases the light of the eyes and brightens the face. Placing pyramids on the face removes pimples, shadows, blackness.
7. Pran yoga pyramid is also very useful in increasing mental concentration. Keeping the pyramid in front while worshiping, meditating, praying increases concentration.
8. Keeping Pran Yoga Pyramid daily on the head in the morning and evening can relieve stress, migraine, depression, hair loss, hair whitening etc. problems.
9. Pran Yoga Pyramid – Taking basil leaves prepared from water provides relief in cold, cough, fever, infection etc.
10. A person suffering from constipation was charged for 8 hours in the morning from the Pran Yoga Pyramid, drinking four glasses of water and placing the pyramid on his stomach, then it helps in excretion of stool.
Note – This pyramid is for personal use only.
Issues and Ailments (Physical):
=========================
Addiction
Allergic dermatitis,
Allergies
Anemia
Angina,
Anti –Ageing
Asthma and allergies
Astrictions and diarrhea
Atherosclerosis in the arteries of lower extremities,
Attention Deficit Disorder
Auto Immune Disorder
Backaches
Bedsores
Bronchial asthma, bronchitis
Bronchitis,
Brucellosis
Brucellosis, Colitis (inflammation of the colon),
Burns
Cancer
Cardiovascular diseases
Cervical erosion
Cholecystitis
Chronic fatigue.
Chronic tonsillitis
Clear respiratory tract
Colonic inflammation (colitis)
Common colds
Conjunctivitis,
Constipation,
Cough,
Cuts, wounds, abrasions
Depression and Chronic Fatigue Syndrome
Dermatitis (allergic)
Diabetes,
Diarrhea
Diathesis
Digestion disorders,
Disinfection
Disturbed blood circulation,
Dysentery
Dyspepsia
Eczema, ringworm
Face skin rejuvenates
Facial seborrheic dermatitis,
Festering wounds, postoperative wounds, trophic chronic ulcers, fistulas, abscesses
Fistulas,
Flu
Foot Fungus
Foot odor,
Fungi skin
Furunculosis
Gall-bladder problems
Gastric ulcer and duodenal ulcer caused by high stomach acid levels.
Gastric ulcer with an acidity,
Gastritis
Gastrointestinal tract
Gingivitis (periodontal disease),
Gout
Hair is resilient and healthy looking
Hair problems,
Headache,
Heart disease and stroke
Helminth infection,
Hemorrhoids fissure
Hemorrhoids,
Hepatitis
Herpes (virus infection resulting in small blisters on the lips),
High blood cholesterol
High blood pressure,
High levels of stomach acid,
Holetsestit
Hot flushes
Hypertension
Hypotension
Iirritability,
Immune system deterioration
Impotence
Improved digestion
Infection
Inflammation and pain in the throat
Inflammation of the ear
Insomnia
Jaundice / Hepatitis A,
Joint diseases
Joint pain in the arms and legs (caused by tophus),
Kidney diseases
Kidney stones
Lack of energy
Laryngitis
Leukemia and Lymphoma
Lichen,
Liver diseases
Low blood pressure,
Mold
Mucositis eye
Muscle atrophy
Nervous pressure
Normalize sleep
Obesity
Osteochondrosis
Osteomyelitis
Osteoporosis
Pancreas diseases
Paraproctitis
Parent profit
Pimples,
Polyarthritis
Postoperative wounds
Prevention of acute respiratory viral infections during an outbreak,
Prevention of acute respiratory viral infections during the epidemic
Prevention of insomnia and irritability
Prevention of insomnia,
Prostate adenoma
Psoriasis
Radiculitis,
Removal of dead skin from the feet,
Remove neuralgic states
Restore vitality
Rheumatism
Runny nose, nasal congestion
Salmonellosis
Sciatica, rheumatism
Scratches,
Seborrhea person, acne vulgaris, acne
Septic wounds,
Sexual dysfunction,
Sexual Problems.
Skin diseases
Skin fungal infections,
Skin irritation,
Sleep disorders
Sore throat,
Spine diseases
Stabilize blood pressure
Stomatitis,
Stress
Stuffiness,
Sudden mood swings
Swelling in the arms and legs,
Teenage acne,
The pain in the joints of hands and feet (due to the deposition of salts)
Tonsillitis
Toothache
Trophic ulcers,
Unpleasant foot odor
Vaginitis
Varicose veins
Varicosity
vivacity
Worm infestation
Wounds,
wrinkles
Enterocolitis,
Issues and Ailments (Emotional):
=========================
Calm,
Composure,
Crying,
Harmony,
Removes
Negativity,
Stres/Tension,
Surrender
Ego,
Tranquility
Issues and Ailments (Spiritual):
========================
Appreciation,
Consciousness,
Creativity,
Dreams,
Energy,
Healing All Levels,
Higher Realms,
Higher Self/Consciousness
,Humility,
Intuition
,Karma,
Meditation,
Serenity,
Spiritual,
Concentration
DISCLAIMER
1. We feel that Energized Pran Yog healing Pyramid
{ कष्टनिवारक } can complement other therapies and support energetic well being.
2. Energized Pran Yog healing Pyramid
{ कष्टनिवारक } should not be used as a replacement for medical treatment.
3. For medical advice, please consult a licensed healthcare specialist.
Reviews
There are no reviews yet.